0

9/14/15

सास-बहू की खट्टी-मीठी नोंकझोंक को कुछ इस तरह से बना सकते हैं आसान



जब एक नई बहू ससुराल आती है तो उसके मन में सास के बर्ताव को लेकर डर बना रहता है। सास भी यही सोचती है कि नई बहू से मेरी पटेगी या नहीं। लोगों की नजर में यह रिश्ता बड़ा जटिल है, लेकिन बहू अपनी सास को मां और सास अपनी बहू को बेटी मान लें तो यह रिश्ता काफी प्यारा हो सकता है। इसके संबंध में रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉ रूमी अग्रवाल ने कुछ टिप्स भी दिए...

हक न जताएं
सास अपने बेटे और बहू अपने पति पर बराबर का हक जताती हैं। इस बात से तकरार बढ़ना शुरू हो जाता है।

क्या करे बहू- आपकी सास ने इतने सालों तक आपके पति को पाला है, उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का पूरा ध्यान रखा है। जैसे आपकी मां आपसे प्यार करती है, वैसे ही सास अपने बेटे (यानी आपके पति) से प्यार करती है। उनका प्यार कम करने का कोशिश न करें।

सास क्या करे- आपकी बहू जिस एक आदमी के लिए अपने माता-पिता और घर को छोड़कर अाई है वह आपका बेटा है। वह उसी के प्यार और सहारे से खुद को नए माहौल में एडजस्ट करेगी। बहू और बेटे को रिश्ता बढ़ाने के लिए स्पेस देना भी बहुत जरूरी है।

दखलंदाजी हो तब
घरेलू कामों को लेकर एक-दूसरे पर नुक्ताचीनी करने या दखलंदाजी होने पर बात बिगड़ती जाती है।

क्या करे बहू
आप जिस परिवार में गई हैं, वह आपके लिए नया है। हो सकता है वहां के नियम-कायदे आपके घर से अलग हों। उन्हें समझें और उनमें ढलने की कोशिश करें। सास के तजुर्बे का लाभ लें। पुरानी आदतें एकदम छूटेंगी नहीं, लेकिन उन पर अड़िग भी न रहें।
सास क्या करे
नई बहू पर एकदम भारी जिम्मेदारियां न थोपें। उसे घर के माहौल को समझने का मौका दें। हो सकता है वह कुछ गलतियां करे, उसे नजरअंदाज करें। आप उसे मां बनकर सिखाएंगी तो वह जल्दी सीख पाएगी। प्यार से किसी को जल्दी अपनाया जा सकता है

जब हो मतभेद
कुछ बातों को लेकर कहासुनी हो जाना भी सामान्य बात है। इस झगड़े के कारणों को जानकर उनमें सुधार करना चाहिए।

क्या करे बहू
अपनी सास के प्रति हमेशा रिसपेक्टफुल बर्ताव करें। मायके में सास की चुगली न करें। सास को अपना नजरिया समझाएं और उनसे उनकी आपत्तियों का कारण भी समझें। किसी बीचवान की मदद लेने के बजाय घर की बात घर पर ही निपटाएं।
सास क्या करे
बहू को अपनी बेटी समझकर माफ कर दें। उसकी बातों को समझें, हो सकता है उसके कहने का तरीका गलत हो, लेकिन उसकी बात तार्किक हो। उससे जैसा व्यवहार करेंगी वह उसी अंदाज में आपको उत्तर देगी। उसमें अपनी बेटी को तलाशें
यह करें
  1. रिश्ते में मिठास लाने के लिए एक-दूसरे के साथ समय बिताएंं।
  2. घर के कामों में एक- दूसरे की मदद करें दोनों परिवारों की तुलना या आलोचना न करें।
  3. एक-दूसरे का सम्मान करें कामों को लेकर एक- दूसरे की प्रशंसा करें।
  4. एक-दूसरे को प्रतियोगी बिल्कुल न समझें।
source - bhasker

No comments:

Post a Comment