0

9/13/17

स्टीव जॉब्स की वो बातें जो आपकी सोच बदल देगी

स्टीव जॉब्स की वो बातें जो आपकी सोच बदल देगी
  1. एक लीडर और फॉलोवर यही अंतर होता है कि लीडर हमेशा कुछ नया करता है और फॉलोवर उसकी बातों का अनुसरण करता है.
  2. सफलता मनाना अच्छी बात है लेकिन असफलताओं से सीख लेना उससे भी ज्यादा जरूरी.
  3. बहुत से काम करने से कहीं अच्छा होता है कि एक काम को बेहतरीन तरीके से किया जाए. 'ज्यादा' से 'अच्छा' बेहतर होता है. 
  4. अगर आप किसी काम को अच्छे तरीके से करना चाहते हैं तो उससे प्यार करें. जिस काम से आप प्यार करते हैं वह खुद बेहतर होने लगता है. 
  5. अच्छे कलाकार आइडियों की नकल करते हैं. महान कलाकार आइडिया चुरा लेते हैं. तो किसी भी आइडिया को अपनाने में शर्म कैसी?
  6. कोई काम अगर कठिन या असंभव लगने लगे तो अपने आप से कहिए कि आप कर सकते हैं. फिर उसको कैसे करना है इसके बारे में सोचिए. आप पाएंगे कि काम पूरा हो गया है. 
  7. अगर आपके पास समय कम है तो किसी और की जिंदगी जीने के बजाए वो करें जो आपको अच्छा लगे. सफलता जरूर मिलेगी. 
  8. अपनी टीम को यह बताना भी जरूरी है कि क्या नहीं करना है. 
  9. मेरे लिए अमीर होना जरूरी नहीं है. बस जब रात को सोएं तो इस बात की संतुष्टि मिले कि आज कुछ नया किया है.

No comments:

Post a Comment